भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हुई तेज, 15 अगस्त को सीएम करेंगे ध्वजारोहण, पुलिस पदक भी होंगे वितरित

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 13, 2025

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई, जिसमें सभी खामियों को दूर किया गया। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

परेड में डीजीपी कैलाश मकवाना के साथ भोपाल पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने परेड सलामी से लेकर पदक वितरण समारोह तक की तैयारियों की जानकारी ली। इस परेड में विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी।

अभ्यास परेड में शामिल हुईं 17 अलग-अलग टुकड़ियां

संयुक्त अभ्यास परेड में पुलिस बैंड समेत कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, विशेष सशस्त्र बल (दक्षिणी जोन), हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग (महिला), शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी सीनियर डिवीजन एयर विंग नेवल विंग (बॉयज संयुक्त टुकड़ी), एनसीसी सीनियर डिवीजन एयर विंग नेवल विंग (गर्ल्स संयुक्त टुकड़ी), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, पुलिस बैंड और अश्वारोही दल शामिल थे।

स्कूली बच्चे भी परेड में होंगे शामिल

स्कूली बच्चे मुख्य समारोह में भाग लेंगे और बड़ी संख्या में विभिन्न झांकियों को प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के दौरान भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पदक से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि से पदक वितरण का अभ्यास

प्रतीकात्मक संदेश वाचन के बाद, राष्ट्रपति पदक प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि से पदक ग्रहण करने का अभ्यास किया। अंत में, परेड कमांडर और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमांडरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय प्रस्तुत करने का अभ्यास भी किया।

अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आगमन-प्रस्थान और सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्टेडियम के यातायात, पार्किंग और अन्य सभी सुविधाओं की भी विस्तृत जांच की गई। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और भोपाल पुलिस के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी रही।