यूपी के इन 44 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 13, 2025

फिलहाल देश भर में बारिश का मौसम चल रहा है। वहीं यूपी में भी जोरदार बारिश गिर रही है। पिछले दिन यानी कि मंगलवार को भी बारिश हुई लेकिन कम जिलों में बारिश हुई। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जोरदार बारिश के अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार आज लगभग 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही 29 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 57 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।

इन इलाको में ऑरेंज अलर्ट जारी

कई इलाको में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे कई इलाके शामिल है गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत एवं आसपास के कई इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाको में येलो अलर्ट जारी

कई इलाको में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमे इन इलाको के नाम शामिल है। मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बदायूं व आसपास के और भी कई इलाको में येलो अलर्ट जारी किया है।

इन इलाको में जोरदार बिजली के साथ बारिश की सम्भावना

कई इलाको में लगातार जोरदार बारिश की सम्भावना जताई गई है। जिसमे इन इलाकों के नाम शामिल है श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, काैशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, ललितपुर व आसपास और भी कई इलाको में जोरदार बारिश हो सकती है।