खाद की समस्या को लेकर किसान बहुत परेशान चल रहे हैं। फसलों में खाद डालने के लिए किसानों के पास खाद उपलब्ध नहीं है। शिवराजपुर में किसानों को पर्याप्त खाद ना मिलने की वजह से वह बहुत परेशान चल रहे हैं। खाद्य पर्याप्त ना मिलने के बाद वह समिति में लंबी लाइन लगा रहे हैं। लंबी लाइन लगाने के बाद भी उन्हें केवल बड़ी मुश्किल से एक बोरी खाद दिया जा रहा है।
कानपुर में खाद को लेकर परेशान किसान
कानपुर के शिवराजपुर में खाद को लेकर किसान बहुत परेशान चल रहे हैं। किसानों को खाद ना मिलने की वजह से वह समितियो में खाद के लिए जा रहे हैं। लेकिन वहां भी उन्हें केवल एक बोरी ही खाद मिल पा रहा है। अब ऐसे में खाना मिलने की वजह से किसान महंगे दामों पर बाजारों में खाद खरीद रहे हैं। किसानों को महंगे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ गया है।
खाद की आई कमी
खाद की कमी को लेकर सभी किसान परेशान और हताश चल रहे हैं। किसान रामशंकर और सूरज गौतम के साथ अनुभव कुशवाहा, राजेश वर्मा, रौनक बाजपेई और रोशनी गौतम ने बताया कि समितियां और इसको किसान सेवा केंद्र में खाद की कमी हो चुकी है। जिसके चलते उनको मजबूरी में आकर बाहर से महंगा खाद खरीदना पड़ रहा है जिसके चलते उनकी खेती में लागत लगातार बढ़ रही है। ऐसे में किसान प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए।