अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 7, 2025

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश से अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश की रफ्तार थमी हुई है। बुधवार को केवल शिवपुरी जिले में ही हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि शेष जिलों में आसमान बिल्कुल साफ नजर आया। राजधानी भोपाल सहित कई प्रमुख शहरों में पिछले कई दिनों से एक बूंद बारिश नहीं हुई है। वर्तमान में राज्य के ऊपर कोई मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके कारण अगस्त का पहला सप्ताह लगभग सूखा गुजर गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीते छह दिनों में प्रदेशभर में औसतन एक इंच से भी कम बारिश दर्ज की गई है।

सूरज के तेवर हुए तीखे, उमस और गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

जैसे ही बारिश का सिलसिला थमा, वैसे ही तेज धूप ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। प्रदेश में दिन का तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। वहीं आसमान साफ रहने के कारण धूप तेज है, जिससे चलते वातावरण में गर्मी और उमस दोनों का असर महसूस किया जा रहा है। आम जनजीवन पर इसका प्रभाव साफ़ दिखाई दे रहा है। लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है। रक्षाबंधन के दिन मौसम साफ रहने की पूरी उम्मीद है, जिससे पर्व पर यात्रा और आयोजन में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

शिवपुरी में बूंदाबांदी, खजुराहो में तापमान 35 डिग्री पार

प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें जरूर देखने को मिली है। बुधवार को शिवपुरी जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन अन्य स्थानों पर मौसम बिल्कुल शुष्क रहा। वहीं, मशहूर पर्यटन स्थल खजुराहो में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे वहां गर्मी का अहसास बढ़ गया। तापमान में आई इस तेजी ने संकेत दिया है कि यदि जल्द ही वर्षा नहीं हुई तो आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है। उमस की स्थिति ख़ास तौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए असहज हो सकती है।

राज्य के कई जिलों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान में उछाल देखा गया है। ग्वालियर, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, दमोह, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी और उमरिया में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला, सीधी और टीकमगढ़ में पारा 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। राजधानी भोपाल में भी गर्मी महसूस की गई और अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिससे गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली है।

10 अगस्त तक नहीं बरसेगी तेज बारिश, मौसम रहेगा स्थिर

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, देश के ऊपर भले ही एक मानसूनी ट्रफ, एक अन्य ट्रफ लाइन और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो, लेकिन इनका सीधा प्रभाव मध्यप्रदेश के मौसम पर फिलहाल देखने को नहीं मिल रहा है। इस कारण से भारी बारिश की संभावना अभी टली हुई है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है और कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जिसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा।

अब तक सामान्य से 40% अधिक वर्षा, लेकिन अगस्त में सूखा हाल

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों को देखा जाए तो, इस मानसून सीजन की शुरुआत से अब तक मध्यप्रदेश में 1 जून से 31 जुलाई के बीच औसतन 28 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य मानसून सीजन का लगभग 77% है। हालांकि, अगस्त महीने में अब तक केवल 0.7 इंच वर्षा ही दर्ज की गई है, जो बहुत ही कम है। बावजूद इसके, अब तक कुल मिलाकर प्रदेश में 40% अधिक वर्षा हो चुकी है। यदि आने वाले दिनों में मानसून फिर से सक्रिय होता है, तो औसत से अधिक वर्षा का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।