मोबाइल पर मिलेगी अब जमीन से जुड़ी हर जानकारी, फर्जी खरीद बिक्री पर मिलेगा अलर्ट, Web GIS 2.0 पोर्टल हुआ लॉन्च

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 5, 2025
MP Web GIS 2.0

MP Web GIS 2.0 : मध्य प्रदेश सरकार ने जमीनों की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए Web GIS 2.0 पोर्टल की शुरुआत कर दी है। अब प्रदेश की हर सरकारी और निजी जमीन की जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी। यदि किसी भी प्रॉपर्टी को फर्जी तरीके से बेचा जाता है या उस पर कोई कोर्ट केस दर्ज होता है तो मालिक के मोबाइल पर सीधा अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा।

वहीं अब घर बैठे कई सुविधाएं भी इस पोर्टल के जरिए आम नागरिकों को उपलब्ध होगी। प्रॉपर्टी टैक्स से लेकर लोन तक का स्टेटस मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे। खसरा खतौनी और नक़्शे के प्रामाणिक कॉपी व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकेंगे। किसी भी जमीन की कानूनी स्थिति और रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। पोर्टल पर बिना लॉगिन के खसरा विवरण खोज सकेंगे।

मध्य प्रदेश सरकार ने पहले इस पोर्टल को नरसिंहपुर और सिवनी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था। प्रशिक्षण में सफलता के बाद इसे 20 जुलाई 2025 को पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है। अब सभी 55 जिलों के नागरिक इसकी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

20 से अधिक विभागों की सेवाओं से जोड़ा गया

वेब जीआईएस 2.0 को 20 से अधिक विभागों की सेवाओं से जोड़ा गया है। जिससे भूमि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेगी। इससे विभागों के बीच डाटा साझा करना आसान होगा और नागरिकों को पारदर्शिता और समय की बचत मिलेगी।

कैसे करें शिकायत

  • होम पेज पर जाकर “ग्रीवेंस” आइकन पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें और जमा करें
  • आपको एक यूनिक शिकायत आईडी मिलेगा
  • इस आईडी से आप अपनी शिकायत का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे

टोल फ्री नंबर 

वही सहायता के लिए हेल्प डेस्क टोल फ्री नंबर 18002030311 पर समय सुबह 9:45 से शाम 6:15 तक संपर्क कर सकते हैं।