सावन का महीना लगातार समापन की ओर जा रहा है। सभी भक्त बहुत ही निष्ठा और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा आराधना करते आ रहे हैं। आज सावन का अंतिम सोमवार है। इस अंतिम सोमवार को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आपको कुछ खास उपाय करने होंगे। अगर आप ऐसा करते हैं तो भगवान शिव आपसे प्रसन्न होकर आपके जीवन के सभी कष्ट और परेशानियों को दूर कर देंगे।
आज 4 अगस्त 2025 को सावन महीने का अंतिम सोमवार है। अगर आप यह दिन शिव जी के लिए विशेष बना देते हैं। जिसमें पूजा-पाठ दान दक्षिणा और भजन कीर्तन के साथ जलाभिषेक करते हैं तो यहां आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। शिवजी इससे आप पर प्रसन्न होकर आपको वरदान देंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
अंतिम सोमवार को इस तरह करें पूजा
सावन का आज अंतिम सोमवार है इस दिन आपको पूजा पाठ करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। सुबह उठकर स्वच्छ जल से स्नान कर ले और स्वच्छ वस्त्र धारण कर ले। इसके बाद जहां आपका पूजा स्थल है वहां पर गंगाजल छिड़कर इसका शुद्धिकरण कर ले इसके बाद शिवजी की प्रतिमा के समीप दीपक प्रज्वलित करें और अगरबत्ती लगाए।
शिवलिंग पर जल और दूध के साथ शहद, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और चंदन को अर्पित करें। इसके अलावा यह अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र पर ओम जरूर लिखें यह बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा शिवजी को आप सफेद फूल और मौसमी फल भी अर्पित कर सकते हैं।
मंत्रों का करें उच्चारण
सावन के इस अंतिम सोमवार को भगवान शिव की पूजा आराधना करते समय “ओम नमः शिवाय” का जाप जरुर करें। इसके अलावा शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ भी करें आपके मन को शांति मिलेगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी। इससे कई फलदाई परिणाम देखने को मिलते हैं।
सावन सोमवार का व्रत करने के लाभ और इसका महत्व
सावन सोमवार का व्रत करने के कई लाभ है। अगर आप इस व्रत को करते हैं तो अगर आप अविवाहित है तो आपका विवाह हो जाएगा विवाह में आने वाली रुकावटें हट जाएगी। इसके अलावा अविवाहित लोगों को मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है। जिन लोगों का विवाह हो चुका है वह इस व्रत को करते हैं तो उनके पति की लंबी आयु होती है और दांपत्य जीवन सुख में रहता है। इस व्रत से धन लाभ भी होते हैं। अगर आप सच्चे मन से और पूरे निष्ठा के साथ यह व्रत करते हैं तो भक्तों के जीवन से सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती है और सफलता प्राप्त होती है।