अगले 24 घंटों में इन जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 28, 2025

मध्य प्रदेश में एक मजबूत मौसम प्रणाली के सक्रिय होने के चलते लगातार तेज बारिश की आशंका बनी हुई है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदियाँ और नाले उफान पर हैं, वहीं कई डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं। रविवार को भोपाल, इंदौर सहित 30 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने के आसार हैं। भोपाल में सुबह से ही बारिश जारी है।

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान करीब 8.5 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और छतरपुर में भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।

इस सिस्टम ने बढ़ाई बारिश की रफ्तार

भारतीय मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, रविवार को प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय रहा। साथ ही, दो ट्रफ लाइनों की गतिविधि भी दर्ज की गई, जिसके चलते कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हुई। उन्होंने बताया कि आगामी 2-3 दिनों तक यही मौसम प्रणाली प्रभावी बनी रह सकती है। ऐसे में जुलाई का अंतिम पड़ाव भी तेज बारिश के साथ बीतेगा।