अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही अनुशासन की मर्यादा भंग कर दी। मंच पर चढ़ने की होड़ में कार्यकर्ता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री की मौजूदगी में आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प और धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फट गए।
समाजवादी पार्टी में लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी शनिवार को आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह के दौरान खुलकर सामने आ गई। पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी की मौजूदगी में मंच पर ही पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक, पूर्व विधायक वीरेश यादव और जिला महासचिव मनोज यादव के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गई।
बाद में दोनों गुटों के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हो गई, जिसमें कई लोगों के कपड़े तक फट गए। स्थिति बिगड़ती देख छर्रा के पूर्व विधायक राकेश सिंह कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर निकल गए। करीब आधे घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी और हंगामे का माहौल बना रहा।
संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आईटीआई रोड स्थित एक लॉज में किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत महानगर कमेटी द्वारा सुबह करीब 11 बजे कर दी गई। इसमें समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंच पर लगे बैनर में जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की तस्वीर न होने पर नाराजगी जाहिर की। हालांकि, दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम सामान्य रूप से चलता रहा। करीब 1:15 बजे मुख्य अतिथि सलीम इकबाल शेरवानी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
मंच पर स्थान को लेकर पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक और जिला महासचिव मनोज यादव के बीच तनातनी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मंच पर किसी ने जिला महासचिव को अपशब्द कह दिए, जिसके बाद विवाद और गहरा गया। दोनों के बीच जमकर बहसबाज़ी और अपशब्दों का आदान-प्रदान होने लगा। स्थिति और बिगड़ी जब पूर्व विधायक वीरेश यादव भी बीच में आ गए और मनोज यादव से तीखी झड़प शुरू हो गई।
इसी बीच विधायक के समर्थकों ने मनोज यादव को मंच से नीचे धकेलने की कोशिश की। यह देखते ही जिला महासचिव के समर्थक भी मंच पर चढ़ आए और वीरेश यादव के एक समर्थक के साथ मारपीट शुरू कर दी। करीब दस मिनट तक मंच पर हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।