छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल, CM आईटी फेलोशिप से युवाओं को मिलेगा नवाचार और नेतृत्व का मंच

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 26, 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम’ की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में यह पहल राज्य के तकनीकी रूप से कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का एक प्रभावी मंच प्रदान करेगी।

इस फेलोशिप योजना के तहत राज्य के युवाओं को नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-NR) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे उभरते क्षेत्रों में M.Tech करने का अवसर मिलेगा। यह पाठ्यक्रम डिजिटल इंडिया मिशन और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसमें तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ नवाचार, शोध और व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और उन्हें हर महीने 50 हजार रुपये की फेलोशिप भी दी जाएगी। पाठ्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, हेल्थटेक, एजुटेक, राजस्व प्रबंधन और ई-गवर्नेंस जैसे अहम क्षेत्रों से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा। प्रदेश सरकार ने युवाओं से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने के लिए https://www.iiitnr.ac.in/ पर जाकर आवेदन करें।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश की तकनीकी क्षमताओं को एक नई दिशा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को डिजिटल युग में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में एक ठोस पहल सिद्ध होगा।