सावन के तीसरे सोमवार को अपनाए यह खास उपाय, इन उपायों से खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 26, 2025

सावन का महीना बेहद पवित्र और पावन माना जाता है। सावन के महीने का हिंदू धर्म में बहुत खास महत्व है। हिंदू धर्म में सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है और इस महीने में सभी भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं। इस महीने में सबसे खास दिन सोमवार माना जाता है क्योंकि यह शिव जी को बेहद प्रिय दिवस है। इस दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता है।

अगर आप शिवजी की सच्चे मन और निष्ठा से पूजा पाठ और उनकी आराधना करते हैं तो वह आपसे प्रसन्न हो कर आपके मन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सावन सोमवार में आने वाले सोमवार को आपको कुछ खास उपाय करने होते हैं जिसकी वजह से आपकी जिंदगी बदल जाती है और आपका जीवन धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बेलपत्र पर लिखे नाम

शिवजी की पूजा करते समय बेलपत्र ले और उसके ऊपर अपना और अपने परिजनों का नाम लिखें और वह बेलपत्र शिवजी पर चढ़ा दे। इसके अलावा बेलपत्र चढ़ाते समय “ओम त्रांबकाय नमः” का जाप करें। इस तरह शिवजी को बेलपत्र चढ़ाने से जीवन सुखमय बनता है।

दीपक का दान करे

सावन सोमवार में शिव जी के सम्मुख पांच दिये लेकर उसे जलाकर पंचमुखी शिव को अर्पित करें। दीपक को अर्पित करते समय “ओम पंच पंचक्त्त्राय नमः” इस मंत्र का जाप करते हुए यह दान करें। इससे शिवजी प्रसन्न होंगे और आपके जीवन में सभी दिशाओं से सफलता और धन-धान्य आएगा।

रुद्राष्टक स्त्रोत पढ़े

सावन सोमवार में सुबह के समय उठकर स्वच्छ जल से स्नान कर ले और स्वच्छ वस्त्र पहनकर शांत जगह पर बैठकर रुद्राष्टक स्त्रोत का पाठ जरूर करें। अपनी सभी मनोकामनाएं और कष्ट को मन में रखकर पाठ करें तब भगवान शिव आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।

गरीब को वस्त्र दान करें

सावन सोमवार में दान करना बहुत ज्यादा पुण्य का कार्य होता है। इसलिए सावन सोमवार में ब्राह्मण या फिर किसी गरीब शिव भक्त को वस्त्र जरूर दान करें। इससे आपके जीवन में सब कुछ मंगलमय होगा और भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहेगी।