गाड़ियां ही गाड़ियां, जहां तक नजर जाए! इस शहर की सड़कों पर है ‘खौफनाक’ जाम, देखें वीडियो

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 19, 2025

गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम अब लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लंबी सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं। वीडियो इंस्टाग्राम यूजर अंकित तिवारी ने शेयर किया और लिखा – “अब फर्क नहीं पड़ता।” वीडियो में सैकड़ों कारें जाम में फंसी दिख रही हैं। कई यूजर्स ने इसे बेंगलुरु से भी बदतर स्थिति बताया, जबकि कुछ ने कहा कि अब तो आदत सी हो गई है।

बारिश बनी जाम की बड़ी वजह

पिछले हफ्ते गुरुग्राम में हुई भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे जाम और ज्यादा बढ़ गया। कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनके घरों तक में पानी भर गया। वहीं, सोशल मीडिया पर गाड़ियों को पानी से भरी सड़कों से गुजरते हुए दिखाया गया। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया – “थोड़ी और बारिश हो जाए, फिर देखो जाम!”

टूटी सड़कें, बढ़ा संकट

गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) द्वारा देखरेख की जाने वाली दो मुख्य सड़कों पर बारिश के बाद गड्ढे और दरारें आ गईं, जिससे ट्रैफिक और ज्यादा बिगड़ गया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सड़कों पर गाड़ियां 10 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार से नहीं चल पा रहीं, जिससे लंबा जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात संभालने की कोशिश हो रही है लेकिन सड़कों की तुरंत मरम्मत जरूरी है।

स्थानीय लोग भी हुए परेशान

सेक्टर 22 के एक दुकानदार ने बताया कि मेजर सुशील आइमा रोड का लगभग आधा किलोमीटर हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह सड़क पलम विहार को पुरानी दिल्ली रोड से जोड़ती है और द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होती है। उन्होंने कहा कि “नाले की सफाई 10 साल से नहीं हुई है और कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया गया।” इससे लोगों का रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।