उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार, 17 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह सावन महीने में मंदिरों, कांवड़ शिविरों और श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। शहर को साफ-सुथरा रखने, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में करेंगे दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। उनके साथ वाराणसी के क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इन धार्मिक स्थलों पर सावन में लाखों भक्त आते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री खुद तैयारियों को देखेंगे कि कहीं कोई कमी तो नहीं है।
कांवड़ शिविर और श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं भी देखेंगे
वाराणसी में सावन महीने में हजारों कांवड़िए भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री इन कांवड़ शिविरों का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। रास्तों की सफाई, मेडिकल सुविधा, पेयजल, रुकने की जगह और सुरक्षा व्यवस्था पर उनका खास ध्यान रहेगा। साथ ही, वह यह भी देखेंगे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
वाराणसी के साथ चंदौली और सारनाथ कार्यक्रम भी तय
सीएम योगी के दौरे में वाराणसी के पड़ाव स्थित एक कॉलेज और सारनाथ में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की भी योजना है। इसके अलावा चंदौली जिले में भी उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। 18 जुलाई को वह वाराणसी से रवाना होंगे। उनके दौरे को लेकर हर विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।