J&K: अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, घाटी में हाई अलर्ट जारी!

Share on:

कट्टरपंथी अलगाववादी और हुर्रियत के पूर्व प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी का बुधवार देर रात निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. बुधवार दोपहर को सांस लेने में दिक्कत तथा सीने में जकड़न की शिकायत के बाद चिकित्सकों ने घर में ही उनकी देखभाल की। देर रात लगभग साढ़े 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. वे 2008 से लगातार हैदरपोरा स्थित आवास पर नजरबंद थे.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पूरी घाटी में पाबंदियां लगाने के साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है. इस बीच दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग से हुर्रियत नेता तथा जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के अध्यक्ष मुख्तार अहमद वाजा को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

गिलानी के निधन के बाद पूरी घाटी में अलर्ट कर दिया गया. पुलिस तथा सुरक्षा बलों की संवेदनशील स्थानों पर तैनाती कर दी गई है. सभी जिलों के एसएसपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है. गिलानी के परिवार वाले चाहते हैं कि श्रीनगर के शहीदी कब्रगाह में उन्हें दफनाया जाए, लेकिन उन्हें हैदरपोरा में दफनाए जाने की उम्मीद है. उधर, उत्तरी कश्मीर के लोगों से संयम बरतने की पुलिस ने अपील की है. लोगों से श्रीनगर की ओर न जाने की सलाह दी है.