बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी विंबलडन 2025 में शिरकत और उनके साथ नजर आया एक मिस्ट्री मैन, जिसका चेहरा उन्होंने खुद छिपा लिया है।
सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

उर्वशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर विंबलडन से कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन फोटोज़ में वह हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उस फोटो ने, जिसमें उनके बगल में खड़ा एक शख्स है, जिसका चेहरा उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी से छिपा दिया।
तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं – “आखिर यह मिस्ट्री मैन कौन है?” फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह उर्वशी का कोई स्पेशल फ्रेंड है या फिर कोई नई प्रोजेक्ट से जुड़ा व्यक्ति?
केट मिडलटन से हुई खास मुलाकात
उर्वशी ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि उन्होंने विंबलडन में वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन से मुलाकात की। उन्होंने लिखा, “वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। आपसे मिलना शानदार अनुभव रहा।”
यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने किसी इंटरनेशनल इवेंट में अपने स्टाइल और सोशल कनेक्शन से लाइमलाइट बटोरी हो।
स्टाइल ने फिर मारी बाजी
उर्वशी व्हाइट बार्बी डॉल लुक में नजर आईं और अपने हैंडबैग से लटके चार लाबुबु डॉल्स से सभी का ध्यान खींचा। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उन्हें “इंडियन बार्बी” कहकर पुकार रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो…
हाल ही में उर्वशी को सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था। इसके अलावा वह आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।