नहीं रिलीज होगी ‘उदयपुर फाइल्स’, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगा दी है, जो 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल मर्डर पर आधारित है। इस फैसले के बाद फिल्म के निर्माता अमित जानी ने कहा है कि वह इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

Dilip Mishra
Published:

दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगा दी है, जो 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल मर्डर पर आधारित है। इस फैसले के बाद फिल्म के निर्माता अमित जानी ने कहा है कि वह इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

फिल्म पर रोक के बाद अमित जानी का बयान

फिल्म निर्माता अमित जानी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमने फिल्म को उनके वकील कपिल सिब्बल को दिखाया था, लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ विरोध किया, क्योंकि उन्होंने उनसे फीस ली थी। अब अदालत ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है। हम इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा, “कन्हैया लाल का कत्ल तीन साल पहले कैमरे के सामने किया गया था, लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं आया है। वहीं, जो फिल्म इस दर्द को दिखा रही है, उस पर तीन दिनों में बैन लगा दिया गया है।”

केंद्र सरकार और सीबीएफसी के फैसले फिल्म पर रोक जारी रहेगी

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक तब तक जारी रहेगी जब तक केंद्र सरकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इस मामले पर कोई फैसला नहीं लेते। यह रोक जमीयत उलेमा-ए-हिंद और प्रशांत टंडन की तरफ से दायर याचिका के बाद लागू की गई है। याचिका में तर्क दिया गया था कि फिल्म की रिलीज से समाज में भाईचारे में खलल पड़ सकता है और पब्लिक के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

कन्हैया लाल मर्डर केस

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है। कन्हैया लाल एक टेलर थे, जिन्हें भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद कथित तौर पर मार दिया गया था। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है। बता दें कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के पोस्टर सामने आने के बाद ही विवाद शुरू हो गया। उसके बाद लोगों ने कोर्ट  तक का रूख किया। अब फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आगे देखना होगा कि ये फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज होने पर अनुमति मिलती है, या फिर फिल्म के कुछ पार्ट को संशोधित कर के रिलीज किया जाता है।