Indore News : नो पार्किंग में वाहन लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 01.09.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री अनिल कुमार पाटीदार, अपर आयुक्त नगर निगम श्रीमती लता अग्रवाल उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष कुमार उपाध्याय एवं थाना प्रभारी यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार व्दारा यातायात बल एवं नगर निगम इन्दौर की सयुक्त मुहिम के तहत भमोरी मार्ग, मंगल सिटी, मूसाखेडी, विजयनगर सर्विस रोड़ पर, ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जो अपने वाहनों को रोड़ पर ही खड़ा कर चले जाते है जिसके कारण आमजन को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था एवं यातायात बाधित हो रहा था।

उक्त स्थानों पर यातायात पुलिस एवं नगर निगम इन्दौर व्दारा सयुक्त रूप से अभियान चलते हुए रॉग पार्क एवं गलत तरीके से खड़े वाहन. 08 बसो, 10 चार पहिया वाहन एवं 35 मोटर सायकलों के विरूद्व मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर वाहनों को सुरक्षार्थ टेंचिगं ग्राउण्ड में रखा गया, साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से उक्त मार्ग पर व्यवसाय करने वालों को अवगत कराया गया है कि वाहनों को सड़क पर रॉग पार्क कर यातायात को बाधित न करे। भविष्य में मार्गो पर वाहन रॉग पार्क या अवैध अतिक्रमण किये जाने पर उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करते एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।

यातायात पुलिस इन्दौर सभी वाहन चालको से अपील करती हैए कि अपने वाहनों को मार्ग पर खडे़ न करें, निर्धारित जगहो पर ही पार्क करें। यातायात नियमों का पालन करें व सुचारू यातायात संचालन में यातायात पुलिस का सहयोग करे। सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें।