
इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी आ गई। स्थिति को देखते हुए पायलट ने सावधानी बरतते हुए विमान की इंदौर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवाई। इसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को टिकट रिफंड या बुकिंग पुनः निर्धारित करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया।
मंगलवार सुबह 6:35 बजे विमान ने रायपुर के लिए उड़ान भरी थी। यात्रियों के अनुसार, उड़ान के दौरान अचानक एक तेज झटका महसूस हुआ, जिसके तुरंत बाद पायलट ने फ्लाइट को वापस इंदौर लाने का फैसला किया। विमान को सुबह 7:15 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया।

इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 7295 प्रतिदिन सुबह 6:35 बजे इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 8:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती है। इसी फ्लाइट का रिटर्न नंबर 6E 7296 रायपुर से सुबह 10:30 बजे उड़ान भरता है और लगभग दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करता है।
विमान केबिन में धुआं
6 जुलाई 2022 को भी इंडिगो की रायपुर-इंदौर फ्लाइट के लैंड करने के बाद विमान के केबिन में धुआं देखा गया था, जिसकी जानकारी डीजीसीए ने साझा की थी। अधिकारियों के अनुसार, A320 विमान की लैंडिंग के तुरंत बाद फ्लाइट स्टाफ ने केबिन में धुआं होने की सूचना दी थी, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गए थे।
उड़ान के दौरान अचानक झटका
विमान में सवार यात्री यशवंत अग्रवाल ने बताया कि उड़ान शुरू होने के कुछ ही समय बाद अचानक विमान में झटका महसूस हुआ, जिससे सभी यात्री चिंतित हो गए। कुछ ही देर बाद पायलट ने घोषणा की कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को वापस इंदौर एयरपोर्ट पर लाया जा रहा है। इंदौर में सुरक्षित लैंडिंग तक सभी यात्रियों में डर का माहौल बना रहा।
उड़ान के दौरान पायलट को मिले फॉल्स अलार्म
इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने जानकारी दी कि फ्लाइट तय समय पर रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान के दौरान पायलट को तकनीकी गड़बड़ी के झूठे संकेत (फॉल्स अलार्म) मिले। एहतियात के तौर पर विमान को बीच रास्ते से ही वापस इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से ऑफलोड कर दिया गया।