प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए आज का दिन यादगार बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को यानि आज प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उन छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे, जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक भाग लेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा, जहां जनप्रतिनिधि और मंत्रीगण छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करेंगे।

इस साल कुल 94,234 विद्यार्थियों को ₹235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। वहीं, बीते वर्ष 2023-24 में 89,710 छात्रों को ₹224 करोड़ से अधिक की राशि प्रदान की गई थी।
हर छात्र को मिलेगा सरकार का संपूर्ण सहयोग
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2009-10 में की गई थी। तब से लेकर अब तक 4 लाख 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल चुका है। अब तक छात्रों के बैंक खातों में कुल 1,080 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना युवाओं को डिजिटल युग में सक्षम और सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।