MP Weather : भोपाल और इंदौर में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं।
इसी बीच गुरुवार को जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। ग्वालियर चंबल संभाग के चार जिले में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश का यलो ऑरेंज अलर्ट जारी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा आज जिन जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उनमें पन्ना, दमोह, मेहर, और कटनी शामिल है।
8 इंच तक बारिश का पूर्वानुमान
शिवपुरी, भिंड, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मऊगंज, रीवा और सतना में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 8 इंच तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
बता दे कि प्रदेश में दो टर्फ गुजर रहे हैं। एक मानसून टर्फ के अलावा उत्तर प्रदेश में बना चक्रवाती हवा का क्षेत्र मध्य प्रदेश के बदलते मौसम के लिए कारण माना जा रहा है। अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
इससे पहले पूरे प्रदेश में आंधी बारिश का दौर जारी रहा है। 27 जिले में बुधवार को बारिश देखने को मिली है। शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, नौगांव के अलावा मऊगंज, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, सीहोर, बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदा पुरम, सतना, बालाघाट, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, टीकमगढ़ और मंडल में भी बारिश हुई।