सोने की कीमत में बढ़ोतरी, आज 2 जुलाई को यह है 24 कैरेट और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम के ताजा भाव, चांदी स्थिर, देखें लेटेस्ट रेट

साथ ही सोने के दाम में बढ़ोतरी से गोल्ड का रेट 99000 के करीब पहुंच गया है जबकि प्रति किलो चांदी की कीमत 110000 रुपए के पास ट्रेड कर रही है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Gold Rate Today 02 July : अगर आप जुलाई के महीने में सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज 2 जुलाई बुधवार के लेटेस्ट रेट को जरूर जान लीजिए।आज सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दरअसल गोल्ड की कीमत में 490 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त रिकॉर्ड हुई है।

चांदी की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही सोने के दाम में बढ़ोतरी से गोल्ड का रेट 99000 के करीब पहुंच गया है जबकि प्रति किलो चांदी की कीमत 110000 रुपए के पास ट्रेड कर रही है।

18 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम की कीमत

आज के लेटेस्ट सोने और चांदी के रेट की बात करें तो

  • 18 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम की कीमत दिल्ली में 74290 रुपए,
  • कोलकाता मुंबई में 74170 रुपए,
  • इंदौर भोपाल में 74210 रूपए और
  • चेन्नई में 74800 रूपए रिकॉर्ड की गई है।

22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम की कीमत

22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम की कीमत

  • भोपाल इंदौर में 90700 रूपए जबकि
  • दिल्ली जयपुर लखनऊ में 90650 रूपए
  • हैदराबाद केरल कोलकाता और
  • मुंबई में 90800 रूपए तक रिकार्ड की गई है।

24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम

  • भोपाल इंदौर में 98940 रूपए,
  • दिल्ली जयपुर लखनऊ चंडीगढ़ में 99040 रूपए.
  • मुंबई हैदराबाद केरल और बेंगलुरु में 99890 रूपए और
  • चेन्नई में 98890 रुपए तक रिकार्ड की गई है।

चांदी के ताजा रेट

आज 2 जुलाई बुधवार को चांदी के ताजा रेट की बात करें तो 1 किलो चांदी की कीमत दिल्ली मुंबई जयपुर लखनऊ अहमदाबाद में 110000 रुपये जबकि चेन्नई मदुरई हैदराबाद और केरल में 120000 रुपए तक रिकार्ड की गई है। भोपाल इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 110000 रुपए तक देखी जा रही है।

यदि आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दे की 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन उसकी ज्वेलरी नहीं बनती है। ज्वेलरी आमतौर पर 18 कैरेट, 20 कैरेट या 22 कैरेट सोने से बनाई जाती है।

Note बता दे कि ऊपर दी गई दर संकेतात्मक है। इसमें जीएसटी टीसीएस और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं किया गया है। सही रेट जानने के लिए अपने नजदीकी ज्वेलर्स से संपर्क करें।