इंदौर का एक भव्य मकान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे लोग ‘गोल्डन होम’ के नाम से जान रहे हैं। इस मकान का वीडियो इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। हालांकि, अब वीडियो के क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने इसे अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हटा दिया है।
असल में, मकान और हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल ने कंटेंट क्रिएटर को कानूनी नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि वीडियो में दिखाई और बताई गई वस्तुएं 24 कैरेट सोने की नहीं थीं, बल्कि कुछ स्थानों पर केवल सोने की परत का इस्तेमाल किया गया था।

खुद दावा किया बाद में बताया भ्रामक
हालांकि यह वीडियो खुद अनूप अग्रवाल की पहल पर बनाया गया था, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ घर की खासियतें बताते हुए 24 कैरेट सोने के उपयोग का दावा करते नजर आते हैं। लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें इस दावे को लेकर आगाह किया, जिसके बाद उन्होंने वीडियो को भ्रामक मानते हुए कानूनी कदम उठाया।
अनूप अग्रवाल ने मीडिया से कही ये बात
मिडिया से बातचीत के करते हुए उद्योगपति अनूप अग्रवाल ने कहा कि, “वीडियो में 24 कैरेट गोल्ड का उपयोग घर की दीवारों, सॉकेट, फर्नीचर आदि के लिए किया जाना बताया है, जो कि पूरी तरह से झूठ है। इसको लेकर हमने वीडियो के क्रिएटर को लीगल नोटिस भी भेज दिया है। यह घर मेरे अकेले का नहीं है। हमारा संयुक्त परिवार है और 10 से ज्यादा लोग यहां पर रहते हैं। मेरे अकेले की कमाई से इतना बड़ा घर ओर व्यापार खड़ा नहीं किया गया है। इसमें पूरे परिवार की मेहनत है। घर के बाकी सदस्य भी बिजनेस व अन्य कार्य कर रहे हैं, जिनकी कमाई से भी यह सब मैनेज होता है।”
सब कुछ नहीं था 24 कैरेट गोल्ड
प्रियम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाए गए सभी आइटम पूरी तरह 24 कैरेट सोने के नहीं थे। उन्होंने बताया कि स्टैच्यू और सॉकेट्स पर सिर्फ गोल्ड प्लेटिंग की गई थी।
अनूप अग्रवाल के कानूनी नोटिस की मुख्य बातें
- आपके वीडियो में हमारे संयुक्त परिवार की भावना, सादगी, आध्यात्मिक मूल्यों और गौसेवा जैसे महत्वपूर्ण पक्षों को पूरी तरह अनदेखा किया गया। यह घर 16 वर्ष पुराना है, नया नहीं, लेकिन वीडियो को एकतरफा और सनसनीखेज ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे हमारी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची है।
- आपने मेरे घर की एक इंस्टाग्राम रील/शॉर्ट वीडियो बनाई, जिसमें ऐसा दिखाया गया जैसे पूरा घर 24 कैरेट सोने से बना हो। जबकि वास्तविकता यह है कि कुछ सजावटी वस्तुएं सिर्फ सुनहरे रंग की हैं और कुछ कलाकृतियों पर केवल गोल्ड प्लेटिंग की गई है। दीवारों, सॉकेट्स और फर्नीचर पर कहीं भी असली सोने का उपयोग नहीं किया गया है।
क्या-क्या दिखाया गया वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत में क्रिएटर प्रियम, अनूप अग्रवाल और उनकी पत्नी से अनुमति लेकर घर में प्रवेश करते हैं। भीतर आते ही सबसे पहले 1936 मॉडल की विंटेज मर्सिडीज और अन्य लग्जरी कारें नजर आती हैं। घर के हर हिस्से में सोने जैसी चमक और भव्यता दिखाई देती है।
जब प्रियम कहते हैं, “मुझे चारों ओर सोना ही सोना नजर आ रहा है,” तो अनूप मुस्कराते हुए जवाब देते हैं, “यह सब असली 24 कैरेट गोल्ड है।” वीडियो में घर के 10 भव्य बेडरूम, आलीशान झूमर, महंगे इंटीरियर्स और यहां तक कि गोल्डन सॉकेट्स भी दिखाए गए हैं। साथ ही एक भव्य पूजा स्थल और घर के पीछे स्थित गौशाला की झलक भी दिखाई गई है।
अनूप का आरोप, वीडियो में आधी से ज़्यादा बातें सही नहीं
अनूप अग्रवाल ने कहा कि वीडियो में दिखाई गई अधिकांश बातें तथ्यहीन हैं, लगभग 90% जानकारी भ्रामक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सॉकेट्स, दीवारें और फर्नीचर 24 कैरेट गोल्ड के नहीं हैं। इस वीडियो के चलते उनके परिवार और व्यवसाय को लेकर गलतफहमियां फैल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह घर सिर्फ उनकी आय से नहीं, बल्कि पूरे संयुक्त परिवार की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।