Name Astrology : हर बच्चा बचपन में थोड़ी बहुत जिद्द करता है और माता-पिता भी अपने लाडले की हर मांग को खुशी-खुशी पूरा करते हैं। लेकिन जब यही आदत आगे चलकर व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाती है, तो ये ना सिर्फ बच्चे के लिए बल्कि परिवार के लिए भी सिरदर्द बन सकती है।
समय और परिस्थिति के अनुसार समझौता करना जहां समझदारी की निशानी मानी जाती है, वहीं हर बात पर अड़ जाना ज़िंदगी को मुश्किल बना सकता है।

नाम के पहले अक्षर से झलकता है स्वभाव
नाम ज्योतिष शास्त्र (Name Astrology) के अनुसार, किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वभाव के बारे में काफी कुछ बता सकता है। इसमें बताया गया है कि कुछ विशेष अक्षरों से शुरू होने वाले नाम वाले लोग स्वभाव से बेहद जिद्दी और अड़ियल हो सकते हैं।
ये अक्षर दर्शाते हैं जिद्दी प्रवृत्ति
जिन व्यक्तियों के नाम M, N, P, R, S या K अक्षर से शुरू होते हैं, वे सामान्यतः तेज-तर्रार, आत्मविश्वासी और दृढ़ निश्चयी होते हैं। ये हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की होड़ में लगे रहते हैं और अपनी बात मनवाने की आदत के लिए जाने जाते हैं।
इनका स्वभाव ऐसा होता है कि अगर कोई इन्हें किसी अच्छे काम की सलाह भी दे, तो ये उसे नजरअंदाज कर सकते हैं क्योंकि ये अपने सोच को ही सर्वोपरि मानते हैं।
किसी के दबाव में नहीं आते
ऐसे लोग किसी भी कार्य को तब तक नहीं करते जब तक वो खुद ना चाहें। इन्हें बिना इनकी मर्जी के कोई भी काम करवाना बेहद मुश्किल होता है। ये खुद के नियमों पर चलते हैं और अपने मन के मालिक होते हैं। अगर इनसे कोई नाराज़गी हो जाए, तो ये कभी पहल करके बात नहीं करते।
लेकिन खास बात ये है कि इन्हें कभी चुनौती नहीं देनी चाहिए, क्योंकि अपनी जिद्द में ये असंभव लगने वाले कार्य को भी कर दिखाने की क्षमता रखते हैं।
मतलबी हो सकते हैं ये अक्षर वाले लोग
नाम ज्योतिष में ये भी माना जाता है कि जिनका नाम A, V या T अक्षर से शुरू होता है, वे लोग अक्सर स्वार्थी प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोग ज़्यादातर केवल अपने फायदे के बारे में सोचते हैं और दूसरों की मदद के लिए कम ही आगे आते हैं।
यह भी देखा गया है कि ये लोग कभी-कभी दूसरों की खुशियों में बाधा डालने के अवसर भी ढूंढ़ते हैं, जो इन्हें मतलबी और संकीर्ण सोच वाला बना देता है।
Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।