मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अब रविवार को भी स्कूल संचालित किए जाएंगे। इसको लेकर स्कूली शिक्षा विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल रविवार को खुले रहेंगे, जबकि सप्ताहिक अवकाश सोमवार को दिया जाएगा।
दरअसल, श्रावण मास के दौरान उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाती है, जो हर सोमवार को आयोजित होती है। इसी वजह से रविवार को स्कूल संचालित करने और सोमवार को अवकाश देने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और हर सोमवार को महाकाल की सवारी निकलने के चलते शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। विद्यार्थियों को इससे होने वाली असुविधा को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने यह आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था केवल उज्जैन जिले के स्कूलों पर लागू होगी।

सुविधा के लिए बदला स्कूलों का टाइमटेबल
ऐसे हालात में यदि स्कूलों में छुट्टी नहीं दी जाती, तो स्कूल बसों के यातायात मार्ग पर रुकावटें आने से न केवल श्रद्धालुओं को, बल्कि विद्यार्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। इन संभावित समस्याओं से बचने के लिए प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों में अवकाश रखने और रविवार को कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है।