Virat Kohli And Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े चेहरे विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट के कम बैक को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। दरअसल T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध है।
हालांकि भारत बांग्लादेश की आगामी व्हाइट बॉल सीरीज पर राजनीतिक हालातो के कारण संकट मड़रा रहे हैं। भारतीय टीम को 17 अगस्त से बांग्लादेश के दौरे पर जाना था। जहां तीन वनडे और तीन T20 मैच खेले जाने से लेकिन अब राजनीतिक परिस्थितियों के कारण इस डारे के की आयोजन पर अनिश्चितता छा गई है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा कि बीसीसीआई अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है और जब तक मंजूरी नहीं मिलती, टीम इंडिया का दौरा फाइनल नहीं किया जा सकता।
विराट और रोहित की वापसी को लेकर संकेत जरूर
बीसीसीआई ने विराट और रोहित की वापसी को लेकर संकेत जरूर दिए हैं लेकिन विदेश मंत्रालय से अब तक मंजूरी नहीं मिली है। बीसीबी अध्यक्ष ने यह भी माना है कि बातचीत सकारात्मक है लेकिन जरूरी नहीं कि सीरीज अगस्त या सितंबर में ही हो। यदि अभी सीरीज का आयोजन नहीं होता है तो भविष्य में किसी और समय इसका आयोजन किया जा सकता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के कमबैक में और देरी की संभावना
ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के कमबैक में और देरी की संभावना बढ़ती जा रही है। दरअसल कोहली और रोहित आखिरी बार चैंपियन ट्रॉफी में भारत की ओर से खेलते नजर आए थे। अगर यह दौरा टलता है तो उनके वनडे में वापसी की राह और भी आगे खिसक जाएगी। क्रिकेट फैंस लंबे समय से उनकी जोड़ी को एक बार फिर से मैदान में देखना चाहते हैं लेकिन स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
बता दे की विराट कोहली और रोहित शर्मा ने t20 से 2024 विश्व कप करके बाद संन्यास ले लिया था। वही टेस्ट क्रिकेट से भी दोनों ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब उनकी नज़रें वनडे फॉर्मेट पर टिकी है लेकिन भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले ओडीआई सीरीज के तलने की संभावना बढ़ती जा रही है।