बारिश में गेहूं को नमी और कीड़ों से बचाने के लिए अपनाए घरेलू उपाय, गेहूं लंबे समय तक रहेगा सुरक्षित

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: June 23, 2025

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में स्टोर किए हुए गेहूं में नमी और कीड़े लगने की समस्या बहुत आम हो चुकी है। खासकर बारिश के मौसम में गेहूं में नमी लगने की वजह से ज्यादातर लोगों को गेहूं फेंकने पड़ते हैं। ऐसे में हम आपको आज एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप गेहूं को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकेंगे और नमी के साथ कीड़ों से भी बचा सकेंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गेहूं को नमी से बचाने के उपाय

गेहूं को बारिश के मौसम में नमी से बचाने के लिए कई उपाय आजमाने होते हैं। जिसके चलते गेहूं सुरक्षित रहे और लंबे समय तक आप इसको स्टोर करके रख सके। उसके लिए सबसे पहले आपको गेहूं को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर नमी दूर-दूर तक ना हो। क्योंकि आसपास नमी होगी तो गेहूं नमी पकड़ेगा और जल्द ही खराब हो जाएगा। गेहूं को साफ सुथरी और सूखी हुई जगह पर स्टोर करें। गेहूं को स्टोर करने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है गेहूं को अच्छे से सुखाकर स्टोर करना है ताकि फसल से पूरी तरह नमी निकल जाए और इसके दाने अच्छे से सुख जाए।

गेहूं को कीड़ों से बचाने के उपाय

बारिश में गेहूं को नमी और कीड़ों से बचाने के लिए अपनाए घरेलू उपाय, गेहूं लंबे समय तक रहेगा सुरक्षित

गेहूं को स्टोर करने के बाद इसमें कीड़े लगने की समस्या बहुत आम होती है। कई बार ऐसा होता है कि गेहूं में कीड़े लगने की वजह से पूरा गेहूं खराब हो जाता है जिसकी वजह से गेहूं को फेंकना पड़ता है और ऐसे में लोगों का नुकसान होता है। कीड़ों से गेहूं को बचाने के लिए गेहूं को स्टोर करते समय सूखे हुए नीम के पत्तों को डाल देना चाहिए। सूखे हुए नीम के पत्तों को इसमें डालने का फायदा यह है कि इसमें कीड़े नहीं लगेंगे और दाने सुरक्षित रहेंगे। लंबे समय तक आप गेहूं को ऐसे स्टोर कर सकेंगे और इसमें कीड़े नहीं लगेंगे।

सावधानियां बरते

गेहूं की फसल को स्टोर करते समय आपको कई सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जहां गेहूं स्टोर करते हैं वह जगह सूखी हुई हो साफ सुथरी हो इसके अलावा जिन बोरियों में गेहूं भर रहे हैं वह बोरिया नई हो। इतना ही नहीं जहां आप गेहूं रखते हैं वहां जमीन पर सीधे गेहूं नहीं रखते है आपको जमीन के ऊपर पहले कुछ रखना है जैसे लकड़ी का प्लेटफार्म हो गया या फिर कोई पन्नी वगैरह जिसके ऊपर आपको गेहूं रखना है इससे गेहूं लंबे समय तक स्टोर किए जा सकते हैं और नमी और कीड़ों से बचाए जा सकते हैं।