Kidney Cancer Awareness Day : किडनी कैंसर से समय पर जांच और इलाज से बच सकती है जान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 19, 2025
Kidney Cancer Awareness Day

Kidney Cancer Awareness Day : हर साल मनाया जाने वाला किडनी कैंसर जागरूकता दिवस लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास है। इस दिन का उद्देश्य यह है कि लोग किडनी कैंसर के लक्षणों को समझें, समय पर जांच करवाएं और इलाज में देरी न करें।

किडनी कैंसर तब होता है जब गुर्दों की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और कैंसर का रूप ले लेती हैं। चूंकि यह बीमारी शुरुआत में बिना किसी लक्षण के होती है, इसलिए इसका पता लगाना कठिन होता है। लेकिन यदि इसे समय रहते पहचान लिया जाए, तो इलाज के अच्छे नतीजे सामने आते हैं।

किडनी कैंसर के प्रमुख कारण

Kidney Cancer Awareness Day : किडनी कैंसर से समय पर जांच और इलाज से बच सकती है जान

इंदौर के सीएचएल अस्पताल की डॉ. ईशा तिवारी अरोरा बताती हैं कि किडनी कैंसर के मामलों में अनुवांशिक कारण प्रमुख भूमिका निभाते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य को यह बीमारी रही हो, तो अगली पीढ़ी को भी इसका खतरा अधिक होता है। हालांकि इसका कोई एक निश्चित कारण नहीं होता, परंतु धूम्रपान, मोटापा, उच्च रक्तचाप और प्रदूषित वातावरण इस बीमारी के खतरे को बढ़ा सकते हैं। शुरुआती चरण में कोई स्पष्ट लक्षण न होने के कारण यह बीमारी लंबे समय तक छिपी रह सकती है, इसलिए समय-समय पर मेडिकल चेकअप करवाना आवश्यक है।

युवाओं में भी बढ़ रहा खतरा

मेदांता अस्पताल के डॉ. जय अरोरा के अनुसार, अब किडनी की बीमारियां केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि युवाओं में भी इनका खतरा तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार, हर 100 में से लगभग 14 लोग किसी न किसी किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे होते हैं, लेकिन उनमें से केवल दो लोगों को ही इसके बारे में पूरी जानकारी होती है। इस स्थिति को बदलने के लिए जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।

समय पर जांच और आधुनिक इलाज से संभव है उपचार

सकारात्मक बात यह है कि अब इंदौर जैसे शहरों में भी किडनी कैंसर की जांच और इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां न्यूनतम चीरा विधि (Minimally Invasive Surgery) और एडवांस सर्जरी तकनीकों की मदद से इलाज संभव हो गया है। यदि बीमारी को शुरुआती चरण में पकड़ लिया जाए, तो व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है और वह सामान्य जीवन जी सकता है, even अगर एक किडनी में कैंसर हो जाए, तो दूसरी किडनी की मदद से जीवन जारी रह सकता है।