गौसेवा को मिलेगा CM हाउस का मंच, 20 जून को पूरे प्रदेश से आएंगे गोशाला संचालक

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 18, 2025

20 जून को मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में राज्य स्तरीय गोशाला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश की सभी सरकारी व निजी गोशालाओं के संचालक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

गोशाला सम्मेलन के दौरान आचार्य विद्यासागर जीव दया गो-सेवा सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित गोशालाओं और संस्थाओं को गो-सेवा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर नवीन पंजीकृत गौशालाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र भी सौंपे जाएंगे, साथ ही मध्यप्रदेश गो-संवर्धन बोर्ड एवं दयोदय महासंघ के सहयोग से लाभार्थियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली का वितरण किया जाएगा।

गोशाला विकास के लिए सरकार देगी 50 करोड़

गौसेवा को मिलेगा CM हाउस का मंच, 20 जून को पूरे प्रदेश से आएंगे गोशाला संचालक

सम्मेलन के दौरान प्रदेश की गौशालाओं में निवासरत गोवंश के रख-रखाव और सुविधाओं हेतु लगभग 50 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। इसी अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।