भोपाल के 70 क्षेत्रों में कल होगी बिजली कटौती, रोहित नगर, अशोका गार्डन सहित कई इलाकों में होगी बत्ती गुल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 18, 2025

भोपाल के लगभग 70 क्षेत्रों में गुरुवार को 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके कारण सप्लाई पर असर पड़ेगा।

बिजली आपूर्ति प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शाहपुरा, अशोका गार्डन, गेहूंखेड़ा, अमराई, बैरागढ़ चिचली, रोहित नगर, हमीदिया रोड और कोहेफिजा जैसे प्रमुख इलाके भी शामिल हैं।

इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

भोपाल के 70 क्षेत्रों में कल होगी बिजली कटौती, रोहित नगर, अशोका गार्डन सहित कई इलाकों में होगी बत्ती गुल

सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक- बिजली आपूर्ति जिन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी, उनमें बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, गेहूंखेड़ा और इनके आस-पास के इलाके शामिल हैं।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक- इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी: शाहपुरा, ई-7, अशोका सोसायटी, लाला राजपत राय कॉलोनी, रीयल कॉलोनी, विवेक अपार्टमेंट, अमलतास, शक्ति नगर (ए, बी, सी सेक्टर), पंचवटी, सेक्टर-2 दशहरा मैदान, टैगोर कॉम्प्लेक्स, रोहित नगर, फॉरच्यून ग्लोरी, भीमसेन जोशी अपार्टमेंट, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, एमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया ड्रीम ग्लोरी, शाहजहांनाबाद, नूर महल रोड, अशोका कॉलोनी, बैंक रोड बैरसिया, हमीदिया रोड, लोटस फेस-1, रोशनपुरा, मानस भवन, हिंदी भवन, पुरानी विधानसभा और इनके आसपास के क्षेत्र।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक- जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स, शिवनगर, उड़िया बस्ती, एक्सर गार्डन कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स कॉलोनी, बड़वई, नाइस स्पेश कॉलोनी, कोहेफिजा और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक- इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी: पंचवटी फेस-1, ऋषिपुरम फेस-2, वल्लभ विहार, कौशल्या नगर, दीप नगर, वर्धमान ग्रीन वैली, सुरभि विहार, कंचन नगर, इंडस कॉलोनी, विद्या सागर कॉलोनी, अजय हाइट्स, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस और आसपास के इलाके।