गणेश कैप मार्ट को नगर निगम ने पांच मंजिला बनाने की अनुमति कैसे दे दी

Share on:

इंदौर (Indore News) : यदि आप कृष्णपुरा स्थित गणेश कैप मार्ट की दुकान वाली बिल्डिंग को ध्यान से देखें तो पता चलेगा कि इतनी कम जगह में पांच मंजिला इमारत खड़ी करने की अनुमति नगर निगम ने कैसे दे दी और यदि यहां पर अनुमति नहीं दी है तो फिर नगर निगम ने इस बिल्डिंग के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की ?

इस पूरी बिल्डिंग में कहीं पर भी 1 इंच भी ओपन एरिया नहीं छोड़ा गया है क्या यह संभव है कि जिस दुकान में दिनभर हजारों ग्राहक आते हैं वहां नाम मात्र का भी ओपन स्पेस नहीं है पूरी जगह कवर कर ली गई है और इसी का नतीजा है कि गणेश कैप मार्ट की है दुकान पूरी गली के लिए न्यूसेंसज़ोन बन गई है लोगों को भी इस बात पर बेहद आश्चर्य होता है कि नगर निगम इस बिल्डिंग को देख कर चुप क्यों है?

बिल्डिंग के बाहर जरा सी भी जगह नहीं छोड़ने का ही नतीजा है कि पूरी गली में ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी रहती है और आए दिन यहां पर विवाद होते हैं मारपीट होती है और लोग परेशान होते हैं राजबाडा वैसे भी स्मार्ट सिटी एरिया में आता है ऐसे में स्मार्ट सिटी के नाम पर इस गली में क्या हो रहा है इसे भी नगर निगम को देखना चाहिए ।