छत्तीसगढ़ को विकास की नई राह, सड़क संपर्क को मिली रफ्तार, केंद्रीय मंत्री ने दी बस्तर अंचल को बड़ी सौगात

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 15, 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 307.96 करोड़ रुपये की लागत से केशकाल बाईपास को पेव्ड शोल्डर मानकों के अनुसार चार लेन में विस्तारित करने की स्वीकृति प्रदेशवासियों, विशेषकर बस्तर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से केशकाल घाट मार्ग पर यातायात में आ रही बाधाएं दूर होंगी और नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यात्रा का अनुभव मिलेगा।

केशकाल घाट को मिलेगी नई राह

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते बस्तर अंचल में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने इस स्वीकृति को केंद्र और राज्य सरकार की साझा विकास नीति का परिणाम बताते हुए कहा कि यह निर्णय बस्तर जैसे जनजातीय क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की दूरदर्शिता और प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस परियोजना को बस्तर के समग्र विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया।

शहरों में ट्रैफिक दबाव होगा कम

बाईपास का निर्माण न केवल एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा, बल्कि वाहन चालकों को तेज, सुविधाजनक और बिना रुकावट की यात्रा सुनिश्चित करेगा। इस परियोजना से शहरी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव घटेगा, जिससे स्थानीय निवासियों को जाम और सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। साथ ही, इससे वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी, जो पर्यावरणीय संतुलन को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।