Indian Railways: सितंबर में ये ट्रेनें रहेगी बंद, देखें लिस्ट

Ayushi
Published on:
Indian Railway

नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के रायबरेली स्टेशन पर प्री-नाॅनइंटरलाॅक/इंटरलाॅक कार्य एवं गंगागंज-रायबरेली-रूपामऊ स्टेशन का दोहरीकरण कार्य किए जाने की वजह से कई ट्रेने प्रभावित की जा रही हैं। ऐसे में कारण पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों (Trains) को रद्द करने और पुनर्निधारण करने का निर्णय लिया गया है।

इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन प्रभावित ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को इन सभी ट्रेनों के परिचालन संबंधी जानकारी पहले लेना आवश्यक है। इस वजह से उनको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिन ट्रेनों को कार्यों के चलते रद्द किया जा रहा है, वह निम्न प्रकार से हैं।

ये ट्रेनें होगी रद्द –

कोलकाता से 02 एवं 09 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन रद्द
आगरा कैंट से 04 एवं 11 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन रद्द
सिंगरौली से 05 से 14 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन रद्द
टनकपुर से 04 से 13 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन रद्द
शक्तिनगर से 05 से 14 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन रद्द
टनकपुर से 04 से 13 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन रद्द

इस ट्रेन का किया जा रहा पुनर्निधारण –

बनारस से 04, 05, 06, 08 व 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05127 बनारस-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बनारस से पुनर्निधारित कर 30 मिनट विलंब से चलायी जाएगी।