Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को बड़ा झटका, आज नहीं मिलेगी किस्त, इस वजह से हुआ ऐसा…

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 13, 2025
LADLI BEHNA YOAJNA

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। उन्हें 25वीं क़िस्त के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के कार्यक्रम में लाभार्थियों को किस्त जारी करने वाले थे। आज 13 जून को लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त की राशि जारी होने वाली थी लेकिन अब इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है।

कार्यक्रम के रद्द होने के बाद आज लाड़ली बहना योजना की 25वीं क़िस्त लाभार्थियों के खाते में नहीं भेजी जाएगी। यह फैसला अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर पोस्ट करते हुए दी है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर लिखा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हुई यात्रियों की मौत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। 13 जून को जबलपुर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है। दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवार जनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 13 जून को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। यहां से ही वह प्रदेश के लाड़ली बहनों के लाभार्थियों के खाते में 25वी किस्त के 1250 रुपए भेजने वाले थे। इसके साथ ही उज्जवला लाभार्थियों के भी खाते में राशि भेजी जानी थी लेकिन कार्यक्रम रद्द होने के बाद अब इस राशि के लिए लाभार्थियों को इंतजार करना होगा।

लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त अब 16 जून 2025 को?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त अब 16 जून 2025 को जारी की जा सकती है। 13 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम अब 16 जून को आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की 16 जून को मुख्यमंत्री लाभार्थियों के खाते में लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त के 1250 रुपए की राशि जारी कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना में पहले हर महीने हजार रुपए लाभार्थियों के खाते में भेजे जाते थे। जिसे बाद में रक्षाबंधन पर बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी महिलाओं को मिलता है। इस योजना का फायदा शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं उठा सकती हैं।