“चेहरे पर डर था मुझसे फोन मांगा और फिर..”, ढाबा मालिक ने बताया सरेंडर से पहले कैसी हालत में थी सोनम रघुवंशी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 9, 2025
Sonam raghuwanshi

मेघालय में हुए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में कुल चार लोग शामिल थे, जिनमें उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है। सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे जुड़ी एक अहम जानकारी गाजीपुर के एक ढाबा मालिक ने दी है। ढाबा संचालक ने बताया कि रात लगभग 1 बजे सोनम अकेले उनके ढाबे पर पहुंची थी। वह काफी घबराई हुई लग रही थी और आते ही फोन की मांग की। ढाबा मालिक के अनुसार, “वो सीधे आई और बोली कि जरूरी बात करनी है, फोन चाहिए। मैंने उसे फोन दिया तो उसने अपने घर कॉल किया। इसके बाद जब उसने पुलिस को जानकारी दी, तो थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और उसे अपने साथ ले गई।”

मेघालय पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अब भी फरार

राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई. नोंग्रांग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हत्या पूरी तरह से एक सोची-समझी साजिश थी और इसके लिए पेशेवर हत्यारों को पैसे देकर काम पर लगाया गया था।

डीजीपी ने दी गिरफ्तारी की जानकारी

डीजीपी नोंग्रांग ने बताया कि एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के नंदगंज से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इंदौर से पकड़ा है। सोनम रघुवंशी ने खुद नंदगंज पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।