एमपी में यहां बनेगा नया सिक्स लेन हाईवे, 624 करोड़ की लागत से बदलेगी इन जिलों की तस्वीर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 8, 2025
MP News

मध्यप्रदेश राज्य के लोगों को सिक्स लाइन हाईवे के रूप में आने वाले दिनों में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के दो बड़े शहरों को जोड़ने के लिए सरकार ने नए हाईवे के निर्माण हेतु लगभग 624 करोड रुपए मंजूर किए हैं। इस हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इंदौर और उज्जैन के साथ मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

इंदौर और उज्जैन के बीच पहले भी बनी हुई सड़क का चौड़ीकरण करके इसे छह लेन हाईवे (Indore Ujjain six line highway) के रूप में तब्दील किया जाएगा। सीप का निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु 2 वर्ष में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इंदौर और उज्जैन के बीच सिक्स लेन हाईवे बनाने हेतु काटे जाएंगे हजारों पेड़

एमपी में यहां बनेगा नया सिक्स लेन हाईवे, 624 करोड़ की लागत से बदलेगी इन जिलों की तस्वीर

इंदौर से उज्जैन तक बनाए जा रहे सिक्स लेन हाईवे (Indore Ujjain six line highway) पर आने वाले हजारों पेड़ों को काटा जाएगा। जानकारी के अनुसार लगभग तीन हजार पेड़ मार्ग के निर्माण में बाधा बन रहे है। इन पेड़ों को जल्द ही हटकर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसप्लांट नहीं होने पर पेड़ों को काटने का काम किया जाएगा। उज्जैन से इंदौर इस मार्ग का कई जगह पर बेस तैयार हो चुका है।

एमपीआरडीसी (MPRDC) द्वारा किया जाएगा इस हाईवे का निर्माण

इंदौर और उज्जैन के बीच बनाई जा रहे नई सिक्स लेन हाईवे का निर्माण एमपीआरडीसी (MPRDC) द्वारा किया जाएगा। प्रदेश में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेले को देखते हुए 623.95 करोड़ में 44.6 किमी लंबी सिक्स लेन का निर्माण एमपीआरडीसी करेगा। इस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इंदौर से उज्जैन के बीच सैकड़ो गांवों की किस्मत बदल जाएगी। सिक्स लाइन हाईवे बनने के बाद इंदौर और उज्जैन के बीच सफर आसान होने के साथ विकास के भी नए दरवाजे खुलेंगे। इस हाइवे के शुरू होने के बाद वाहन चालकों की भी ईंधन और समय दोनों की बचत होगी।