इंदौर की सोनम के लिए शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह को मिलाया फोन, भाई से बोले – बेटी को सुरक्षित लाएंगे घर

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेघालय के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी बातचीत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Indore Couple Missing Case : इंदौर के लापता कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के केस में अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो गए है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनम के भाई से फोन पर बात की और आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश की बेटी को वह जल्द से जल्द सुरक्षित घर लेकर आएंगे।

एक्टिव मोड़ में शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्टिव मोड़ में आते ही सोनम को ढूंढने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की और इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेघालय के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी बातचीत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

मध्य प्रदेश की बेटी को सुरक्षित घर वापस लाया जाएगा- शिवराज सिंह चौहान

दरअसल राजा रघुवंशी और सोनम के परिजन और रघुवंशी समाज के लोग शुक्रवार की रात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान ने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी से फोन पर बात की। शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश की बेटी को सुरक्षित घर वापस लाया जाएगा।

सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने से मेघालय गए थे। 27 मई से उनका परिवार से संपर्क टूट गया था। कुछ दिन के इंतजार के बाद भी जब दोनों का संपर्क परिवार से नहीं हो पाया तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका से जाँच की मांग की।

जिसके बाद उन दोनों की छानबीन शुरू की गई। 2 जून को मेघालय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू करने पर राजा का शव खाई में पड़ा मिला था। हालांकि सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

एक नया वीडियो भी आया सामने

बता दे कि राजा-सोनम लापता केस में एक नया वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों होटल के अंदर आते और स्टाफ से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। होटल में सामान रखकर वह दोनों वापस चले गए थे। सीसीटीवी फुटेज में सोनम जिस कपड़े और जैकेट में नजर आ रही है। वही जैकेट और कपड़े पुलिस टीम को सर्चिंग के दौरान राजा रघुवंशी के शव के पास से बरामद हुए थे।

मामले की जाँच सीबीआई से कराई जाने की मांग 

इस दौरान राजा रघुवंशी के परिजनों ने मामले की जाँच सीबीआई से कराई जाने की मांग कर दी है। फिलहाल मेघालय पुलिस के साथ इंदौर पुलिस की भी सर्चिंग जारी है और सीसीटीवी फुटेज को एक बड़ा सुराग माना जा रहा है।