Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी संस्थान

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 4, 2025
Public Holiday

Public Holiday : एक बार फिर से राज्य के कई जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की वजह से सभी संस्थाओं को बंद रखा जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर उपचुनाव करवाने का निर्णय लिया गया है। 8 जून को चुनाव होना है। जिसके कारण बीकानेर की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्ण ने आदेश जारी किया है।

Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी संस्थान

सार्वजनिक अवकाश घोषित 

ऐसे में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में 8 जून यानी रविवार को मतदान होने की स्थिति में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सभी संस्थान को बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान के झालावाड़ में पंचायत और नगर पालिका चुनाव के लिए भी 8 जून को मतदान होने हैं। जिसके कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

8 जून को उपचुनाव

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झालावाड़ जिले में पंचायती राज संस्थाओं नगरीय निकाय के रिक्त पदों के लिए 8 जून को उपचुनाव होना है। जिसके करण जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मतदान वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है।

इसके अलावा डूंगरपुर में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान सरकार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया है। हालांकि रविवार होने के कारण इस अवकाश का विशेष लाभ नहीं मिल सकेगा लेकिन कुछ कर्मचारियों के लिए कई संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं उपचुनाव होने की दिशा में उन्हें वेतन के साथ ही छुट्टी का लाभ मिलने वाला है। ताकि आम जनता अपने मत का प्रयोग कर सके।