श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाटू धाम जाने के लिए शुरू हुई दो स्पेशल ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा के रेवाड़ी और भिवानी से खाटू श्याम धाम के लिए 1 जून से 30 जून तक विशेष अनारक्षित ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। ये ट्रेनें भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के यात्रियों को आसान और सीधी यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी।

Abhishek Singh
Updated:

श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी से खाटू श्याम धाम के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी गई है। साथ ही, भिवानी से भी एक अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही है।

ये अनारक्षित विशेष ट्रेनें भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ जिलों के यात्रियों को सीधी यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। ये सेवाएं 1 जून से 30 जून तक उपलब्ध रहेंगी, जिनका लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु फ़िलहाल उठा रहे हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी तथा जयपुर-भिवानी-जयपुर मार्गों पर इन विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे खाटू श्याम धाम की यात्रा अब और अधिक सरल, सुगम और आरामदायक हो गई है।

रेवाड़ी से रींगस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09637 स्पेशल ट्रेन 1, 6, 7, 8, 11, 14, 15, 21, 22, 25, 28 और 29 जून को कुल 12 ट्रिप के रूप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी तरह, वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 09638 स्पेशल ट्रेन रींगस से इन्हीं तारीखों को दोपहर 3:05 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर मिलेगी ट्रेन की सुविधा

यह विशेष रेल सेवा ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी सहित विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव होगा।

यात्रा मार्ग में आने वाले ठहराव

यह ट्रेन रेवाड़ी, कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर और रींगस स्टेशनों पर ठहर रही है।

रेल सेवा में कुल 10 डिब्बे हैं, जिनमें 8 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

11 डिब्बों के साथ चल रही जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09733 (जयपुर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन) का संचालन 1 जून से 8 जून 2025 और फिर 10 जून से 30 जून 2025 तक किया गया है। यह ट्रेन कुल 29 फेरे लगाएगी। ट्रेन सुबह 7:00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर के दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुँचती है।

वहीं, वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 09734 (भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन) इन्हीं तारीखों में शाम 4:05 बजे भिवानी से रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।