एमपी के पहले मेट्रो स्टेशन को मिला सांस्कृतिक सम्मान, मां अहिल्या के नाम पर होगा इंदौर का स्टेशन, भोपाल से मिली मंजूरी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 29, 2025
MP News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। इस भव्य आयोजन में लगभग दो लाख महिलाओं की उपस्थिति रहेगी और यह कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्या की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री प्रदेश को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे, जिनमें इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट प्रमुख हैं।

प्रधानमंत्री इंदौर शहर के लिए ऐतिहासिक तोहफा देने जा रहे हैं। पहली बार प्रदेश में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी और इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर का गांधी नगर मेट्रो स्टेशन अब “मां अहिल्या मेट्रो स्टेशन” के नाम से जाना जाएगा। स्टेशन पर देवी अहिल्या की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा मेट्रो के अन्य स्टेशनों के नाम रानी अवंतिका, रानी दुर्गावती, झलका बाई और ऑपरेशन सिंदूर रखने का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है।

पहले सात दिन फ्री राइड

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मेट्रो सेवा की शुरुआत के पहले सात दिन यात्रियों के लिए नि:शुल्क होगी। इसके बाद यात्रियों को दो स्टेशन के लिए 10 रुपये और पांच स्टेशनों तक के लिए 30 रुपये किराया देना होगा। यह मेट्रो सेवा इंदौर शहर के बुनियादी ढांचे में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है।

महिलाओं की विशेष भागीदारी

लोकार्पण समारोह को खास बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने व्यापक तैयारी की है। कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाएं भगवा साड़ी पहनकर पहुंचेंगी। पार्टी ने हर मंडल से 100 महिलाओं को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है। यह फैसला हाल ही में सफल रहे “ऑपरेशन सिंदूर” से प्रेरित है, जिसने महिला जागरूकता और भागीदारी को नई पहचान दी है।

भोपाल से प्रदेश को मिलेगा विकास का नया आयाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्बूरी मैदान से ही सतना और दतिया एयरपोर्ट को भी जनता को समर्पित करेंगे। इससे इन क्षेत्रों में आवागमन और निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। वहीं भोपाल का गांधी नगर स्टेशन, जो अब “मां अहिल्या मेट्रो स्टेशन” बनेगा, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक होगा।

राजबाड़ा पर होगा भव्य लाइव प्रसारण

इंदौर नगर निगम ने इस अवसर को जनता से जोड़ने के लिए राजबाड़ा पर लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। यहां लगाई जाने वाली मेगा स्क्रीन के माध्यम से शहरवासी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे और प्रधानमंत्री के भाषण व योजनाओं की घोषणा को लाइव देख सकेंगे।