देशभर में इस तरह मनाया जा रहा जन्माष्टमी का त्योहार, देखें तस्वीरें

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 30, 2021

आज यानी सोमवार को देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में उतनी भीड़ नहीं है, लेकिन हर घर में आज कान्हा की विशेष पूजा और भोग की तैयारी की गई है. जन्माष्टमी के लिए देशभर के कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट की गई है. मथुरा और वृंदावन में तो अलग ही माहौल है.

Image

Image

मथुरा के विश्व प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में सुबह विशेष आरती की गई. नीचे देखिए वीडियो। इसी तरह देशभर के इस्कॉन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई जा रही है. नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भक्त ‘हरे कृष्ण’ का पाठ किया जा रहा है. हालांकि दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कोरोना नियमों के तहत भक्तों का प्रवेश वर्जित किया गया है.

मथुरा में 3.30 बजे जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे। इस बीच, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने देशवासियों को कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने बधाई संदेश में लिखा, इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

यह पर्व भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे.