गुमशुदा हुए मंत्री “विजय शाह” इंदौर में कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को 11000 का इनाम

इस घटनाक्रम के बाद विजय शाह लगातार कई बार माफी मांग चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोफिया कुरेशी, देश की जनता और सेना से माफी मांगी है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Vijay Shah Missing : मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह दिनों अपनी बदजुबानी के लिए लगातार चर्चा में है। कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान देने पर हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बावजूद अभी तक वह प्रदेश में कहीं भी दिखाई नहीं दिए हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने इंदौर शहर में गायब मंत्री की तलाश जारी कर दी है।

साथ ही गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं 11000 रुपए इनाम का ऑफर भी रख दिया गया है। कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है।

गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर 

कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल का कहना है कि प्रदेश के मंत्री विजय साह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल बयान देने के बाद से कई दिनों से गायब है। इंदौर में हुई कैबिनेट बैठक में भी वह उपस्थित नहीं हुए थे। समाचार पत्रों से पता चला कि वह भूमिगत हो गए हैं। ऐसे में गायब मंत्री की तलाश की जा रही है।

प्रदेश के एक मंत्री का इस तरह गायब होना, प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। इसका साफ मतलब है कि प्रदेश का गृह विभाग कोई काम नहीं कर रहा है। बीजेपी और प्रदेश सरकार उनसे इस्तीफा नहीं ले रही है जबकि पूरा देश और प्रदेश संपूर्ण विपक्ष-सत्ता दल के कई नेता बयान दे चुके हैं कि उन्हें हटाया जाना चाहिए। फिर भी उन्हें बचाया जा रहा है।

11000 रुपए इनाम का ऑफर 

इसको लेकर कांग्रेस ने प्रमुख चौराहे पर पोस्टर लगाए हैं ।जिसमें गुमशुदा की तलाश की गई है और ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम देने का निर्णय लिया गया है। विवेक खंडेलवाल ने यह भी कहा कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता, कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी।

विजय शाह  कई बार मांग चुके हैं माफी

बता दे कि इस घटनाक्रम के बाद विजय शाह लगातार कई बार माफी मांग चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोफिया कुरेशी, देश की जनता और सेना से माफी मांगी है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और आतंकी द्वारा किए गए कृत से मन दुखी था। इसलिए उनके द्वारा कहे गए शब्द भाषा भूल थी। सेना के प्रति उनके मन में हमेशा आदर और सम्मान रहा है। ऐसे में वह अपने बयान के लिए सोफिया कुरैशी सहित सेना और राष्ट्र से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।