इंदौर में अब रफ्तार भरेगी मेट्रो, पीएम मोदी 31 मई को करेंगे लोकार्पण, दतिया और सतना एयरपोर्ट का भी होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना और दतिया और सतना के हवाई अड्डे का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण भी करने वाले हैं।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Indore Metro : मध्य प्रदेश को एक बार फिर से पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं। इंदौर वासियों के लिए अब मेट्रो का इंतजार समाप्त होने वाला है। दरअसल इंदौर में मेट्रो रफ्तार भरने की तैयारी कर चुकी है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्री ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करने वाले हैं।

बता दे कि इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भोपाल दौरे पर रहने वाले है और भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हिस्सा लेंगे और महिला सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

दो लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे 

इस दौरान दो लाख महिलाओं को संबोधित भी करने वाले हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना और दतिया और सतना के हवाई अड्डे का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण भी करने वाले हैं।

मेट्रो रेल परियोजना और दतिया और सतना के हवाई अड्डे का VC के जरिए लोकार्पण

अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में पहले चरण के दौरान गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन संख्या 3 के बीच 5.90 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गोरियारे पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी। इंदौर में 7500.80 करोड़ रूपए की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नीव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी।

जिसके तहत शहर के करीब 31.50 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल गलियारा तैयार किए जाने थे। अब इस पर काम पूरा हो गया है और जल्दी इसका लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद इंदौर वास मेट्रो की सुविधा का आनंद ले सकेंगे।