12वीं तक के छात्रों को बड़ी राहत, 26 दिन बंद रहेंगे स्कूल, परिषद ने जारी किया आदेश

एक तरफ जहां सरकारी स्कूल में 20 मई से छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं कई प्राइवेट स्कूल में शनिवार 17 मई से अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है।भीषण गर्मी को देखते हुए एक बार फिर से बच्चों और शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल 12वीं तक के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी की तारीख ऐलान किया जा चुका है।

20 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू 

लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि आखिर उत्तर प्रदेश में कब से स्कूलों को बंद किया जाएगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी। वहीं 26 दिन तक रहने वाली छुट्टी के बाद 15 जून तक सभी स्कूल बंद रहने वाले हैं।

छात्रों को गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रयागराज से जारी किए गए आदेश में सभी परिषदीय विद्यालय मान्यता प्राप्त स्कूलों परिषद के अधीन चलने वाले स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। इस आदेश के बाद प्रदेश के लाखों छात्रों को गर्मी से राहत मिलेगी।

वहीं 16 जून से एक बार फिर से स्कूलों को खोला जाएगा। एक तरफ जहां सरकारी स्कूल में 20 मई से छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं कई प्राइवेट स्कूल में शनिवार 17 मई से अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

ऐसे में स्कूली छात्रों सहित शिक्षकों को लाभ मिलेगा और इस बार 26 दिन की उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टी की घोषणा की गई है।