काबुल: अफगानिस्तान के काबुल शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रविवार को अमेरिका की ओर से ड्रोन हमले के बाद आज यानी सोमवार की सुबह फिर काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट की आवाज सुनाई दी है. ख़बरों के अनुसार, काबुल के ऊपर से सोमवार सुबह कई रॉकेटों को उड़ते हुए सुना गया. एजेंसी के अनुसार काबुल हवाई अड्डे के पास रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने मिसाइल डिफेंसिव सिस्टम के एक्टिवेट होने की आवाज सुनी. वहीं एयरपोर्ट के पास धुआं उठता देखा गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान के काबुल में एक अमेरिकी हवाई हमले में उस वाहन को निशाना बनाया गया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी संगठन के कई आत्मघाती हमलावर सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये आत्मघाती हमलावर काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना के सैन्य निकासी अभियान को निशाना बनाना चाहते थे.
यह रॉकेट हमला ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिए एक ऐतिहासिक अभियान संचालित कर रहा है, जिसमें काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज़ारों लोगों को निकाला गया है. अफगानिस्तान में दो सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद से बहुत अराजकता की स्थिति है.