30 से अधिक जिलों में बारिश-आंधी का पूर्वानुमान, 50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा, कोसी-सीमांचल में गर्मी से मिली राहत

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 17, 2025
UP Weather

Bihar Weather : बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट ले चुका है। दरअसल सीमांचल कोसी और मिथिला में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश ने इन इलाकों में मौसम को सुहाना किया है। बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कई जिलों में बारिश और अलर्ट जारी किया गया है। कोसी सीमांचल के इलाकों में शनिवार सुबह अच्छी बारिश हुई है। जिसके कारण तापमान में गिरावट महसूस की गई है।

बारिश का पूर्वानुमान जारी

पूर्णिया किशनगंज कटिहार सहित कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए है। इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा कोसी और सीमांचल में मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी

इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी करते हुए किशनगंज सुपौल मधुबनी कटिहार पूर्णिया अररिया मधेपुरा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे की 30 से अधिक जिलों में कल बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि एक तरफ बिहार के कई जिलों में जहां मौसम बारिश से सुहाना बना हुआ है। वहीं कुछ जगहों पर गर्मी का असर बना रहेगा।

भोजपुर कैमूर बक्सर और रोहतास में हीट वेव्स जैसे हालात बन सकते हैं। तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने वाला है। वही गया में सबसे अधिक तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। औरंगाबाद में तापमान 42 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि इन क्षेत्रों में सोमवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही तेज बारिश चमक और आंधी तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है।