Honorarium Hike : राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल कर्मचारी शिक्षकों और व्याख्याता के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। गुरुवार को सरकारी प्राथमिक और उच्च विद्यालय के साथ-साथ प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक और व्याख्याताओं के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है।
शिक्षकों के मासिक मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी

बता दे कि कर्नाटक सरकार द्वारा 2025 26 के बजट घोषणा के अनुसार सभी अतिथि शिक्षकों के मासिक मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं आदेश जारी करते इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
संशोधित मानदेय का लाभ
बता दे कि इससे पहले कर्नाटक सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षकों को 10000 रुपए मानदेय का लाभ दिया जाता था जबकि उच्च विद्यालय के अतिथि शिक्षकों को 10500 रुपए मानदेय के रूप में उपलब्ध कराए जाते थे।
हालांकि 2000 रुपए की वर्तमान वृद्धि के साथ उन्हें संशोधित मानदेय का लाभ मिलेगा। वहीं प्राथमिक विद्यालय की अतिथि शिक्षकों को अब वेतन के रूप में 12000 रुपए मिलेंगे जबकि उच्च विद्यालय की अतिथि शिक्षकों के लिए मानदेय 10500 रुपए से बढ़ाकर 12500 रुपए कर दिया गया है।
अतिथि व्याख्याता के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी
इतना ही नहीं इस प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज के अतिथि व्याख्याता के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में कॉलेज में अतिथि व्याख्याता के मानदेय 12000 रुपए थे। इस आदेश के बाद अब उन्हें 14000 रुपए मानदेय का भुगतान किया जाएगा।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह संशोधित मानदेय अगले आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में अब उन्हें बढ़े हुए मानदेय के तहत ही वेतन उपलब्ध करवाए जाएंगे