CBSE Results 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा मार्च महीने में जबकि 12वीं की परीक्षा अप्रैल महीने में समाप्त हो गई थी। इसके बाद से ही छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट है जिन पर रिजल्ट चेक किया जा सकते हैं।
digilocker.gov.in पर एक नई अपडेट
cbseresults.nic.in पर भी जाकर सीबीएसई रिजल्ट को चेक किया जा सकता है। अब एक बार फिर से सीबीएसई रिजल्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल डीजी लॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर एक नई अपडेट आई है। जिसमें Result Coming Soon लिख कर आ रहा है। ऐसे में रिजल्ट कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
2 से 3 दिन में रिजल्ट जारी होने की संभावना
बता दे कि पिछले 2 साल से सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 12 और 13 मई को घोषित किए जाते थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द सीबीएसई रिजल्ट जारी कर सकता है। 2 से 3 दिन में रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ना ही सीबीएसई की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
रिजल्ट जारी करने से पहले नोटिफिकेशन या सोशल मीडिया के जरिए जानकारी
आमतौर पर सीबीएसई रिजल्ट जारी करने से पहले नोटिफिकेशन या सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देता है। ऐसे में छात्रों को ऑफिशल वेबसाइट पर बने रहना चाहिए और केवल ऑफिशियल वेबसाइटके सूचना पर यकीन करना चाहिए। बता दे की सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने की और भी कई सुविधा है। इसके लिए आप digilocker.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने 6 डिजिटल के सिक्योरिटी कोड एंटर करने का ऑप्शन है। उसे इंटर करने के बाद फिलहाल तो अभी मार्कशीट नहीं खुल रही है।ऐसे में रिजल्ट लिंक अभी तक एक्टिवटे नहीं हुआ है। किसी भी समय इसे जारी किया जा सकता है। जिसके साथ ही छात्रों का इंतजार समाप्त हो जाएगा। बता दे कि सीबीएसई 1वीं 12वीं ग्रेड सिस्टम के तहत अब छात्रों को ग्रेड का लाभ दिया जाता है।
सीबीएसई के 10वीं 12वीं रिजल्ट की बात करें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी वक्त 10वीं और 12वीं से जुड़े नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके लिए आपसे CBSE की ऑफिशल वेबसाइट के ट्विटर और वेबसाइट अपडेट पर नजर बनाए रखें।
हालांकि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को बता दें कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सरकारी छुट्टी है। ऐसे में रिजल्ट आने की संभावना बेहद का है। हालांकि छत्र डिजिलॉकर में अकाउंट को एक्टिवेट रखें। जिससे कि रिजल्ट देखने में आसानी होगी। वही रिजल्ट इस सप्ताह के भीतर तक जारी होने की उम्मीद है।











