मध्यप्रदेश बीजेपी की वेबसाइट हैक, वेबसाइट पर ‘ऑपरेशन बुनयान अल मरसूर’ के नाम का जिक्र

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अज्ञात हैकर्स ने बीजेपी मध्यप्रदेश की वेबसाइट हैक कर ली, जिसमें 'ऑपरेशन बुनयान अल मरसूर' और पाकिस्तान समर्थित संदेश दिखे।

Srashti Bisen
Published:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को हैकर्स ने भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की आधिकारिक वेबसाइट को निशाना बनाते हुए उसे हैक कर लिया।

हमले के तुरंत बाद वेबसाइट पर “ऑपरेशन बुनयान अल मरसूर” और “यू हैव बीन हैक्ड – पीएफए साइबर फोर्स” जैसे संदेश दिखाई दिए, जिससे इस साइबर अटैक के पीछे पाकिस्तान समर्थित तत्वों की आशंका जताई जा रही है।

वेबसाइट पर दिखा ‘ऑपरेशन बुनयान अल मरसूर’ का नाम

हैक की गई वेबसाइट पर “ऑपरेशन बुनयान अल मरसूर” नाम प्रमुखता से उभरा, जिसका अनुवाद अरबी में “शीशे की मजबूत दीवार” होता है। यह नाम पहले भी पाकिस्तान की ओर से जारी बयानों में सुना जा चुका है, जिससे इस हमले के पीछे किसी संगठित साइबर समूह की भूमिका मानी जा रही है।

मध्यप्रदेश बीजेपी की वेबसाइट हैक, वेबसाइट पर ‘ऑपरेशन बुनयान अल मरसूर’ के नाम का जिक्र

IT सेल ने तुरंत संभाली स्थिति

बीजेपी की आईटी टीम को जैसे ही इस हैकिंग की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत वेबसाइट को पुनर्स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार, साइट कुछ ही समय में करीब 15 से 20 मिनट के भीतर रिस्टोर कर ली गई। फिलहाल वेबसाइट खोलने पर ‘Error 404’ दिखाई दे रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, हैकर्स ने बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट (www.bjp.org) को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

2019 में भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि इससे पहले मार्च 2019 में भी बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट हैक की गई थी। उस समय वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक मीम और आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया था। बाद में साइट को डाउन कर दिया गया था और एरर मैसेज दिखने लगा था।