टैक्स बचाने की चाल, शो से पहले इंदौर में बदला आयोजन स्थल

मनोरंजन कर विवाद के चलते इंदौर में वायलिन शो का आयोजन स्थल आखिरी समय में बदलकर नगर निगम सीमा से बाहर राऊ क्षेत्र में कर दिया गया।

Abhishek Singh
Published:

इंदौर में आज शुक्रवार को होने वाला वायलिन वादन का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम आखिरी वक्त पर स्थान बदलने के कारण सुर्खियों में है। इंदौर नगर निगम की ओर से भेजे गए एक पत्र के चलते आयोजकों को शो की लोकेशन बदलनी पड़ी। अब यह आयोजन नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित राऊ क्षेत्र के दिल्ली कॉलेज में किया जाएगा। पहले कार्यक्रम लाभगंगा स्थित एक स्थल पर निर्धारित था, लेकिन निगम के हस्तक्षेप के बाद इसे स्थानांतरित करना पड़ा।

विवाद से बचने के लिए आयोजकों ने चुना नया वेन्यू

शो के आयोजकों को दो दिन पहले नगर निगम की प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल की ओर से एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि टिकट बिक्री से प्राप्त राशि का 10% मनोरंजन कर के रूप में नगर निगम में जमा करना अनिवार्य होगा, तभी कार्यक्रम की अनुमति दी जाएगी। इस नोटिस के बाद आयोजकों ने तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यक्रम को नगर निगम की सीमा से बाहर स्थित राऊ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया। चूंकि राऊ निगम सीमा में नहीं आता, अब नगर निगम इस आयोजन में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।

मनोरंजन टैक्स बना आयोजनों की राह में रोड़ा

पिछले कुछ महीनों से इंदौर में होने वाले लाइव संगीत कार्यक्रमों को लेकर नगर निगम और आयोजकों के बीच मनोरंजन कर को लेकर तनाव बना हुआ है। निगम का कहना है कि ऐसे आयोजनों के टिकटों पर 10 प्रतिशत मनोरंजन कर अनिवार्य है, जबकि आयोजक इसे अतिरिक्त आर्थिक बोझ मानते हैं। कई आयोजनों के दौरान इस मुद्दे पर आयोजकों और निगम अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हो चुकी है। वायलिन वादक ऋषभ शर्मा का शो भी इसी कर विवाद की चपेट में आ गया, जिससे कार्यक्रम का स्थल बदलना पड़ा।

ग्रामीण क्षेत्र सकते हैं कार्यक्रम स्थल

कार्यक्रम स्थल में किए गए इस बदलाव ने अन्य आयोजकों को भी एक वैकल्पिक रास्ता सुझा दिया है। जिस तरह कर प्रणाली से बचने के लिए आयोजन को नगर निगम सीमा से बाहर स्थानांतरित किया गया, उसी तर्ज पर अब कई अन्य इवेंट्स भी इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर सकते हैं। यह तरीका भविष्य में न केवल मनोरंजन कर से राहत दिला सकता है, बल्कि प्रशासनिक अड़चनों से भी बचाव का माध्यम बन सकता है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे और युवाओं के बीच इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।