MP-UP-उत्तराखंड सहित 18 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट, थंडरस्टॉर्म-आंधी की चेतावनी, 40-60 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

दिल्ली एनसीआर में अगले तीन से चार दिनों तक गरज के साथ बारिश ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप फिलहाल नहीं रहने वाला है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Kal Ka Mausam : पिछले दिनों मौसम में करवट ले ली है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जो मध्य महाराष्ट्र में दर्ज हुआ है। इससे पहले तापमान 40 डिग्री पहुंच गया था। इधर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ और तेज हवा के कारण दिल्ली के ज्यादातर हिस्से में गर्मी से राहत मिली है।

पश्चिम भारत में थंडरस्ट्रोम, तेज हवा और धूल भरी आंधी के चलते तापमान में बढ़ोतरी नाम मात्र की देखी जा रही है। पूर्वोत्तर भारत में भी अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ अधिक रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 6 मई को कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

भारी बारिश की चेतावनी जारी

अगले 24 घंटे में थंडरस्टॉर्म के साथ धूल भरी आंधी चलने के साथ एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पंजाब हरियाणा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा तेलंगाना विदर्भ आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज ज्वेलर्स जारी किया गया है।

थंडरस्टॉर्म के साथ धूल भरी आंधी

इन सभी राज्यों में धूल भरी आंधी चलेगी। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। कहीं हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती है। लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के द्वारा उत्तर पश्चिमी भारत और उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में थंडरस्ट्रोम और धूल भरी आंधी की चेतावनी है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और राजस्थान में बारिश की संभावना बताई गई है। उड़ीसा में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और आसपास के जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

तमिलनाडु तेलंगाना में भी भारी बारिश

इससे पहले केरल और तमिलनाडु तेलंगाना में भी भारी बारिश देखी जा रही है। अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भी तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। धूल भरी आंधी से मौसम में राहत मिलेगी

मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी गई है। अगले 4 से 5 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड पूर्वी मध्य प्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ झारखंड और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि देखी जा सकती है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना

दिल्ली एनसीआर में अगले तीन से चार दिनों तक गरज के साथ बारिश ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप फिलहाल नहीं रहने वाला है। हालांकि बारिश की संभावना से इनकार किया गया है।

कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है। उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए तीर्थ यात्रियों से चेतावनी जारी करते हुए खतरे से बचने की अपील की जा रही है।

राजस्थान गुजरात में भी 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है\। असम मेघालय मणिपुर नगालैंड मिजोरम में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।