8 साल बाद शरद केलकर की छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी होने वाली है, जानिए कैसे बने टीवी के सबसे महंगे एक्टर

Sharad Kelkar की नई सीरीज ‘तुम से तुम तक’ जल्द दर्शकों के सामने होगी। शरद केलकर ने न सिर्फ टीवी पर, बल्कि बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है। आइए, जानते हैं उनकी इस शानदार वापसी और करियर की खास बातें।

sanjana_ghamasan
Published:

Sharad Kelkar जिन्होंने अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, 8 साल बाद टीवी पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। ‘बाहुबली’ सीरीज में प्रभास की हिंदी आवाज बनकर मशहूर हुए शरद अब टीवी के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। उनकी नई सीरीज ‘तुम से तुम तक’ जल्द दर्शकों के सामने होगी। शरद केलकर ने न सिर्फ टीवी पर, बल्कि बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है। आइए, जानते हैं उनकी इस शानदार वापसी और करियर की खास बातें।

शरद केलकर ने की टीवी पर नई पारी की शुरुआत

शरद केलकर 8 साल बाद टीवी पर ‘तुम से तुम तक’ के साथ लौट रहे हैं। इस शो में वह एक अनोखी प्रेम कहानी का हिस्सा होंगे, जिसमें सामाजिक रूढ़ियां और उम्र का फासला अहम होगा। शरद ने बताया कि वह लंबे समय से सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे, और यह शो उनके लिए बिल्कुल सही है। खबरों के मुताबिक, वह हर दिन के लिए 3.5 लाख रुपये ले रहे हैं, जो उन्हें टीवी का सबसे महंगा एक्टर बनाता है। यह रकम कपिल शर्मा और दिलीप जोशी जैसे सितारों से भी ज्यादा है।

बाहुबली में आवाज का जादू

शरद केलकर को ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ में प्रभास की हिंदी डबिंग के लिए देशभर में पहचान मिली। उनकी गहरी आवाज ने बाहुबली के किरदार को और जीवंत बना दिया। शरद ने बताया कि शुरू में वह हकलाते थे, लेकिन मेहनत से इस कमी को दूर किया। ‘बाहुबली’ के बाद उनकी आवाज को इतना प्यार मिला कि वह कई हॉलीवुड और साउथ फिल्मों के लिए डबिंग करने लगे। ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ में भी उन्होंने प्रभास की आवाज दी। उनकी यह प्रतिभा उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान देती है।

शरद केलकर ने फिल्मों में भी कमाल

शरद केलकर ने टीवी के बाद बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई। ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘तानाजी’, और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में उनके रोल को खूब सराहा गया। मराठी सिनेमा में भी उन्होंने ‘रांटी’ और ‘हर हर महादेव’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का ध्यान खींचा। 2024 में वह तमिल फिल्म ‘अयलान’ और ‘श्रीकांत’ में नजर आए, जहां उनके अभिनय को समीक्षकों ने खूब तारीफ दी। शरद ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘ब्लैक विडोज’ में भी अपनी छाप छोड़ी।

मेहनत और लगन का सफर

ग्वालियर में जन्मे शरद केलकर ने एमबीए और फिजिकल एजुकेशन में पढ़ाई की, लेकिन उनका सपना अभिनय था। 2001 में ‘आक्रोश’ से टीवी करियर शुरू किया और ‘सात फेरे’ से घर-घर में मशहूर हुए। वह कई रियलिटी शो जैसे ‘नच बलिए 2’ और ‘पति पत्नी और वो’ में भी नजर आए। उनकी पत्नी कीर्ति गायकवाड़ केलकर भी टीवी एक्ट्रेस हैं। शरद की मेहनत और बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया। उनकी यह वापसी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।